Tuesday, June 7, 2016

सांसें थामने वाला पल! जब बच्चे पर झपटा शेर, वीडियो वायरल

Leave a Comment
सांसें थामने वाला पल! जब बच्चे पर झपटा शेर, वीडियो वायरल

अगर आपका सामना शेर से हो जाए तो क्या होगा? जापान के एक चिड़ियाघर में एक 2 साल के बच्चे पर झपटते शेर का वीडिया हुआ वायरल, जानिए फिर क्या हुआ.

अगर एक छोटा सा बच्चा 185 किलो वजन वाले भारी-भरकम शेर के सामने आ जाए तो क्या होगा? जापान के चिड़ियाघर में ऐसा ही हुआ और एक बच्चा जंगल के राजा कहे जाने वाले शेर के सामने पड़ गया. फिर क्या था, शेर ने बच्चे को देखते ही उस पर झपट्टा मार दिया. लेकिन फिर भी बच्चे को कुछ नहीं हुआ.

चौंक गए न! दरअसल उस बच्चे और शेर के बीच एक मजबूत कांच की दीवार थी. इस कांच की दीवार के उस पार मौजूद शेर बच्चे पर झपटा तो जरूर लेकिन उसका कुछ नहीं कर पाया.

जापान की राजधानी टोकियो के चीबा चिड़ियाघर में एक दो साल का बच्चा अपने परिवार के साथ पहुंचा था. जब अपने परिवार के साथ ये बच्चा एक शेर के बाड़े के पास पहुंचा तो बच्चे को देखकर शेर काफी दूरी पर घात लगाकर बैठ गया.
जैसे ही बच्चा उसके बाड़े के सामने से मुड़ा, शेर बिजली की गति से उसकी तरफ लपका लेकिन दोनों के बीच मोटी कांच की दीवार की बाधा ने शेर की मंशा पर पानी फेर दिया. शेर इसके बाद भी कई बार उस बच्चे को पकड़ने के लिए कोशिशें करता रहा और कांच की दीवार पर पंजे मारता रहा लेकिन कुछ कर नहीं पाया.

0 comments:

Post a Comment