Thursday, May 19, 2016

अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड रखने की सुब्रमण्यम स्वामी ने की मांग

Leave a Comment
अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड रखने की सुब्रमण्यम स्वामी ने की मांग
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप करने की मांग उठाई है! साथ ही स्वामी ने दिल्ली के पोस इलाके लुटियन्स जोन के कई सड़क मार्गो के नाम बदलने की मांग उठाई है जिनके नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर है!

प्राप्त खबरों के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी ने न्यूज एजेंसी एनएनआई के पत्रकार से बात करते हुए कहा की महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा और शासक थे जो कभी मुगलो के आगे नहीं झुके और उनका डट कर सामना किया, महराणा ने कभी बाहरी आक्रमणकारियों और शासकों की अधीनता स्वीकार नहीं की! इसलिए उनके त्याग और बलिदान को देखते हुए देशवासियो को उन्हें सम्मान देना चाहिए और अकबर रोड काम नाम बदलकर महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाना चाहिए!
आगे स्वामी ने कहा की लुटियन्स जोन में लगभग 33 प्रतिशत मार्गो के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर है जिनको बदलने की आवश्यकता है!

अब सवाल यह उठता है की क्या बाहरी आक्रमणकारियों के नाम पर रखे गए मार्गो के नाम हिंदुस्तान को शोभा देता है? या अब समय आ गया है जब इन मार्गो के नाम को बदल कर भारतीय वीर सपूतो के नाम पर रखा जाये!

0 comments:

Post a Comment