Saturday, May 28, 2016

आश्रम को पाप का अड्डा बनाने वाले अय्याश बाबा की कहानी

Leave a Comment
बड़े बड़े पुलिस अधिकारी उस बाबा के मुरीद थे, नामचीन राजनेता उससे मिला करते थे. क्योंकि वो अध्यात्म का भगवा चोला ओढ़ता था. दरअसल ये भगवा लिबास उसका नकाब था, जिसके पीछे उसका अय्याश चेहरा आसानी से छुप जाता था. लेकिन हर गुनाह एक दिन बेनकाब होता जरूर है. इस बाबा का गुनाह भी छुप नहीं सका और वह पहुंच गया जेल की सलाखों के पीछे. पुलिस जांच के बाद अय्याश बाबा का जो अय्याशलोक सामने आया है, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
पुलिस के मुताबिक परमानंद ना सिर्फ महिलाओं का यौन शोषण करता बल्कि उनका एमएमएस भी बना लेता था. रिकॉर्ड के तैर पर एमएमएस को अपने कंप्यूटर में सेव कर लेता था. इस एमएमएस के जरिए वो औरतों को ब्लैकमेल करता था.

एक दिन उसका कंप्यूटर खराब हो गया तो उसको मजबूरन उसे ठीक कराने के लिए बाहर सर्विस सेंटर में भेजना पड़ा. कंप्यूटर बनाते वक्त जब इंजीनियर की नजर उसमें सेव्ड डेटा पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए.

इंजीनियर ने फौरन उन क्लिप्स को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इंटरनेट के जरिए धीरे-धीरे लोगों को बाबा की काली करतूत के बारे में पता चला. एक बार जब सोशल मीडिया पर क्लिप्स वायरल हुईं तो बाबा के डर से खामोश बैठी पीड़ित महिलाएं भी शिकायत करने के लिए सामने आ गईं.

पुलिस के मुताबिक ये उन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था जिनको बेटे की चाहत होती थी. भोली भाली महिलाओं को बाबा के चेले ये कहकर फंसा लेते थे कि बाबा के आशीर्वाद से उनको बेटे की प्राप्ति होगी. वही चेले फिर उन महिलाओं को पूजा के नाम पर बाबा के पास रात को भेजते थे.

बाबा इन महिलाओं से पूजा के नाम पर पैसे भी ऐंठता था, लेकिन कंप्यूटर बिगड़ने से बाबा का ये अय्याश लोक दुनिया के सामने आया. इसके बाद कई महिलाओं ने भी बाबा के खिलाफ केस किए. गिरफ्तारी से ऐन पहले भी 2 महिलाओं ने इस ढोंगी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कराया है

पीड़ित महिलाओं ने बेटा होने के लिए विशेष पूजा के नाम पर रुपए ऐंठने और फिर रेप करने का केस दर्ज कराया है. अब इस पाखंडी के शिकंजे में आने के बाद पुलिस इसके पापों का पूरा हिसाब करने में जुटी है. क्योंकि 25 सालों में इस पाखंडी ने न जाने कितनी महिलाओं को अपना शिकार बनाया होगा.

0 comments:

Post a Comment