Sunday, May 29, 2016

सचिन-लता का मजाक, ये कॉमेडी नहीं ‘ऑल इंडिया बकवास’ है

Leave a Comment
सचिन-लता का मजाक, ये कॉमेडी नहीं ‘ऑल इंडिया बकवास’ है!
एआईबी से फेमस हुए कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने सचिन तेंडुलकर और लता मंगेशकर पर बनाए गए एक मजाकिया वीडियो में की कई अपमानजनक टिप्पणियां, मचा बवाल, जानिए...
sachin-lata-jokes
अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों को फैन बनाने वाले एआईबी के कॉमेडियन तन्मय भट्ट अब कॉमेडी की वजह से विवादों में घिर गए हैं. दरअसल तन्मय भट्ट ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सचिन तेंडुलकर और लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों का मजाक उड़ाया है. इस वीडियो में तन्मय ने सचिन और लता के मेकअप में उनकी मिमिक्री की है और इस दौरान लता और मजाक के नाम पर लता और सचिन दोनों के बारे में कई अपमानजनक टिपप्णियां कर डाली हैं.

अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक ऐक्टर का खिताब जीता है और मुझमें जबर्दस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है लेकिन ये ह्यूमर नहीं है. ये घृणित और अशोभनीय है.' ऐक्टर रितेश देशमुख ने भी तन्मय के इस वीडियो की आलोचना करते हुए ट्वीट किया और कहा, 'मैं स्तब्ध हूं, यह निरादर न तो कूल है और न ही मजाकिया.' इस वीडियो के प्रति न सिर्फ बॉलीवुड सिलेब्स बल्कि आम लोगों ने भी अपनी नाराजगी जताई है. यूट्यूब और फेसबुक (Facebook AIB) पर पोस्ट किए गए वीडियो पर आए सैकड़ों कॉमेंट्स में लोगों ने सचिन और लता जैसे महान लोगों का मजाक उड़ाने के लिए तन्मय भट्ट को जमकर लताड़ा है. लोगों ने लिखा है कि ये वीडियो दिखाता है कि एआईबी के पास जोक्स खत्म हो गए हैं और उनकी कॉमेडी का स्तर कितना घटिया है.

0 comments:

Post a Comment