अरे पंजाब के सरदारों से सीख लो, गरीब होने पर भी कभी भीख नहीं मांगते। तुम आत्मसम्मान बेचकर आरक्षण की भीख मांगने चले हो। अभिनेता ओमपुरी ने आरक्षण पर गुजराती पटेलों की जमकर खिंचाई की।
गुजरात में पटेलों की ओर से आरक्षण की मांग पर फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने तीखा निशाना साधा है। महाराष्ट्र में सूखे से आत्महत्या करते किसानों पर बनी फिल्म मराठवाड़ा का अहमदाबाद में प्रमोशन करने पहुंचे ओमपुरी ने कहा कि अमेरिका में तमाम पटेल्स मोटल्स चलाते हैं फिर भी उन्हें आरक्षण मांगते शर्म नहीं आती। आरक्षण तो भिखारी मांगते हैं।
सरदारों को कभी भीख मांगते देखा है
फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने पंजाब के सरदारों से सीख लेने की नसीहत दी। कहा कि वे कभी भीख नहीं मांगते। पंजाब में भी बहुत गरीब हैं, मगर उन्हें आत्मसम्मान से जीना आतचा है।
ब्राह्मण का बेटे को अच्छा अंक लाने पर क्यों नहीं मिलता दाखिला
ओमपुरी ने कहा कि किसी परीक्षा में ब्राह्मण का बेटा 90 प्रतिशत अंक लाता है, दूसरी ओर से एससी लड़का 45 प्रतिशत मार्क्स लाता है फिर भी उसका दाखिला हो जाता है। यह क्या अन्याय नहीं है। अगर एससी वर्ग वंचित है तो उसे पढ़ाई में मुफ्त फीस, कपड़े और ट्यूशन की सुविधा मिलनी चाहिए न कि आरक्षण।
गुजरात में पटेलों की ओर से आरक्षण की मांग पर फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने तीखा निशाना साधा है। महाराष्ट्र में सूखे से आत्महत्या करते किसानों पर बनी फिल्म मराठवाड़ा का अहमदाबाद में प्रमोशन करने पहुंचे ओमपुरी ने कहा कि अमेरिका में तमाम पटेल्स मोटल्स चलाते हैं फिर भी उन्हें आरक्षण मांगते शर्म नहीं आती। आरक्षण तो भिखारी मांगते हैं।
सरदारों को कभी भीख मांगते देखा है
फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने पंजाब के सरदारों से सीख लेने की नसीहत दी। कहा कि वे कभी भीख नहीं मांगते। पंजाब में भी बहुत गरीब हैं, मगर उन्हें आत्मसम्मान से जीना आतचा है।
ब्राह्मण का बेटे को अच्छा अंक लाने पर क्यों नहीं मिलता दाखिला
ओमपुरी ने कहा कि किसी परीक्षा में ब्राह्मण का बेटा 90 प्रतिशत अंक लाता है, दूसरी ओर से एससी लड़का 45 प्रतिशत मार्क्स लाता है फिर भी उसका दाखिला हो जाता है। यह क्या अन्याय नहीं है। अगर एससी वर्ग वंचित है तो उसे पढ़ाई में मुफ्त फीस, कपड़े और ट्यूशन की सुविधा मिलनी चाहिए न कि आरक्षण।
0 comments:
Post a Comment