Tuesday, May 17, 2016

कपिल शर्मा को नर्सों ने मारी 'चप्‍पल'

Leave a Comment
 कॉमेडियन कपिल की तस्वीर पर नर्सों ने बरसाए चप्पल: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के खिलाफ सैकड़ों नर्सें पंजाब में सड़क पर उतर आई हैं. जी हां, अपनी बेहतरीन कॉमेडी से भारतीयों की हंसी की डोज बढ़ाने वाले कपिल शर्मा से अब कई लोग नाराज हैं. दरअसल इस नाराजगी की वजह हाल ही में कपिल के नए कॉमेडी शो में नर्सों के ऊपर की गई कॉमेडी है. जिसके बारे में इन नाराज नर्सों का कहना है कि इससे उनकी छवि को धक्का पहुंचाने की कोशिश की गई है और उनका मजाक उड़ाया गया.

इसी को लेकर मंगलवार को अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल में नर्सो ने कपिल शर्मा के खिलाफ जबदस्त प्रदर्शन किया. नर्सों ने कपिल शर्मा की तस्वीर को चप्पलें मारकर अपने दिल की भड़ास निकाली

नर्सिंग एसोसिएशन की नेता राज बेदी ने कहा कि कपिल शर्मा ने नर्सों की छवि को खराब किया है. उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' के माध्यम से नर्सों पर तरह-तरह के आपत्तिजनक व्यंग्य करके उनकी मर्यादा को तार-तार किया है.

बेदी ने कहा कि उनके मंच पर नवजोत सिंह सिद्धू भी नर्सों को शर्मसार करने में भागीदार बने हैं. राज बेदी का कहना है कि कपिल के शो ने नर्सों को भीतर से आहत किया है. वे जहां भी जाती हैं, लोग उन पर कटाक्ष करते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कपिल शर्मा सार्वजनिक रूप से माफी मांगें

0 comments:

Post a Comment