Tuesday, May 17, 2016

इंटरनेट से मिला आइडिया और छाप दिए नकली नोट

Leave a Comment
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रहने वाला एक युवक बहुत जल्द अमीर बनना चाहता था. उसकी इसी चाहत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवक ने इंटरनेट पर नोट छापने की जानकारी हासिल करके खुद ही नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया था.

अमीर बनने का जुनून
सबको हैरान कर देने वाली यह वारदात गोरखपुर के हुमायूंपुर उत्तरी इलाके की है. यहां रहने वाले अक्षय कुमार यादव नामक युवक पर बहुत जल्द अमीर बनने का जुनून सवार था. वह एक होटल में काम करता था. वहीं अमीर और बड़े लोगों को देखकर उसके मन में भी अमीर बनने का जुनून सवार हो गया.

बाजार में चलाए नकली नोट
अक्षय ने खुद से छापे गए नोट मार्केट में चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान इस बात की भनक पुलिस को लग गई. युवक को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि पुलिस उस पर नजर रख रही है. बुधवार को पुलिस ने अक्षय यादव के ठिकाने पर छापामार कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से पूछताछ
आरोपी के कमरे से नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्रिंटर, पेपर कटर और एक लैपटाप भी बरामद किया गया. पुलिस ने अब अक्षय से इस संबंध में पूछताछ कर रही है. नकली नोट और सामान जब्त कर लिया गया है.

0 comments:

Post a Comment