Thursday, May 19, 2016

मंदिर का रक्षक है मगरमच्छ लेकिन है बिल्कुल शाकाहारी.

Leave a Comment
मंदिर का रक्षक है मगरमच्छ लेकिन है बिल्कुल शाकाहारी.

जी हाँ, मगरमच्छ का नाम सुनते ही आँखो के सामने एक ख़ूँख़ार हत्यारे की छवि उभरती है, आज हम आपको एक ऐसे मगरमच्छ के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूर्णतः शाकाहारी है और वह झील के अन्य जीवों तक को भी नुकसान नहीं पहुंचाता।

भारत में ऐसे कई स्थान हैं जहां की मान्यताओं के बारे में स्थानीय लोगों के अलावा और कोई नहीं जानता। इन मान्यताओं के पीछे बहुत सारे दावे होते हैं। कुछ मान्यताएं इतनी दिलचस्प हैं जिनके बारे में सोच कर रोंगटे खड़े हो जाते हैंI
यह शाकाहारी मगरमच्छ कासरगोड, केरल में स्थित भगवान विष्णु (भगवान अनंत-पद्मनाभस्वामी) के अनंतपुर मंदिर की झील के में रहता है और इसी झील के बीचों-बीच यह मंदिर स्थित है। क्योंकि यह माँस भक्षी नहीं है इस कारण पुजारी अपने हाथ से इसके मुंह में प्रसाद डालकर इसका पेट भरते हैं। यह मंदिर केरल का एकमात्र झील मंदिर है। मान्यता है कि यह मगरमच्छ इस मंदिर की रखवाली करता है। इस मगरमच्छ को ‘बबिआ’ नाम के से जाना जाता हैI इस झील में यदि इस मगरमच्छ की मृत्यु होती है तो रहस्यमयी ढंग से उसकी जगह एक दूसरा मगरमच्छ प्रकट हो जाता है।

0 comments:

Post a Comment