5000 करोड़ के नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में सोनीया राहुल सीबीआई के जांच के घेरे में
नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर की देश भर में फैली पांच हजार करोड़ से अधिक की सम्पत्ती और ईनसे जुड़े बड़े दिग्गज नेताओं की जांच मनोहर खट्टर नेतृत्व वाली हरियाणा की बीजेपी सरकार ने अब सीबीआई से कराने की तैयारी कर ली है । मनोहर खट्टर जी का मानना है राज्य का विजिलेंस विभाग हरियाणा पंचकुला जमीन सौदे की छानबीन करने में केवल राज्य की सीमा तक ही सीमित है ईससे जुड़े बड़े नेताओं से से सच ऊगलवाने में सीबीआई ही सक्छम है हरियाणा सरकार के ईस कदम से जमीन सौदे में फंसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ साथ सोनिया राहुल की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं ।
0 comments:
Post a Comment