Thursday, May 19, 2016

रंजन के 10वीं परीक्षा में आए 100% मार्क्स 625 में से 625 अंक, देखें मार्कशीट!

1 comment
रंजन के 10वीं परीक्षा में आए 100% मार्क्स 625 में से 625 अंक, देखें मार्कशीट!
हाल के दिनों में कई राज्यो के 10वी और 12वी का रिजल्ट घोषित हुआ है! बहुत से छात्रो ने ये परीक्षा अच्छे अंक से पास किया लेकिन एक ऐसा छात्र भी है जश्ने सभी विषयो में 100% अंक हासिल किया है, ये कारनामा शायद ही पहले कभी हुआ हो!

कर्नाटक के एक छोटे से शहर भद्रावती के रंजन ने 10वी की परीक्षा में यह काबिले तारीफ कारनामा कर दिखाया! रंजन जब सोमवार सुबह सो केर उठा तो वो अपने दोस्तों से IPL मैचों की बात केर रहा था! तभी रंजन के शिक्षक ने उसके रिजल्ट के बारे में जानकारी दी! शिक्षक ने उसे बताया की वो कर्नाटक की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहा है और उसे 625 में पुरे 625 अंक हासिल हुए है!
आगे रंजन ने बताया की वो कभी ट्यूशन नहीं पढ़ा, लेकिन दिनभर में 6 घंटे रोज पढाई करता था! रंजन के पिता एक व्यापारी है जो टाइल्स का बिज़नेस करते है और माँ हाउस वाइफ है! रंजन के पिता का कहना है की मेरा बीटा काफिबम्हणाती है और रोज सुबह उठकर पढाई करता था!

रंजन का कहना है की छात्रो को पढाई के साथ साथ अन्य चीजो में भी रूचि रखनी चाहिए इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, मै खुद क्रिकेट का फैन हूँ और क्रिकेट खेलना और देखना पसंद करता हूँ!

1 comment: