फिक्सिंग कांड का सच अज़हरुद्दीन के सिवाय कोई नहीं जानता है लेकिन फिल्म अजहर पूरी तरह अज़हरुद्दीन को भला, ईमानदार बताने पर आमादा है. पूरी फिल्म एकपक्षीय है.....
अजहर भारतीय टेस्ट टीम में 1990 से 99 तक कप्तान रहे. अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 47 टेस्ट मैच खेले जिसमें 14 मैच में जीत और 14 मैचों में हार मिली. अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 174 वनडे मैच खेले. जिसमें 90 मैचों में जीत और 76 मैचों में हार मिली. अजहर को क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है.
अजहर ने 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में अजहर ने 22 शतक और 21 अर्धशतक के साथ 6,216 रन बनाये हैं, वहीं 334 वनडे में उन्होंने 7 शतक और 58 अर्धशतक के साथ 9,378 रन बनाकर नाम कमाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजहर ने टेस्ट मैच में 105 और वनडे में 156 कैच लपके हैं.
लेकिन साल 2000 ने अज़हरुद्दीन के किए कराए पर पानी फेर दिया जब मैच फ़िक्सिंग के आरोपों ने उन्हें घेर लिया और बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. अपने सौंवे टेस्ट खेलने का इंतज़ार कर रहे इस खिलाड़ी को वक़्त ने ऐसी पटखनी दी कि वो उठ नहीं पाया उल्टे फैंस की नज़रों से भी गिर गया
फिल्म के एक सीन के मुताबिक़ तो अज़हर ने पैसे लिए लेकिन इंडिया को मैच जिता दिया और बाद में बुकी को पैसे लौटा दिए. फिल्म में उन्होंने अपने वक़ील को इसकी वजह बताते हुए सफ़ाई दी है कि अगर वो पैसे नहीं रखते तो बुकी दूसरे खिलाड़ी को संपर्क करता इसलिए पैसे लेकर उन्होंने बुकी के साथ ही खेल कर दिया. ये सिचुएशन बेहद फ़िल्मी है या फिर एकदम आदर्श. वरना इस बात पर भरोसा करना इतना आसान नहीं, कि एक करोड़ देखकर मन में लालच ना आया हो.
अजहर भारतीय टेस्ट टीम में 1990 से 99 तक कप्तान रहे. अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 47 टेस्ट मैच खेले जिसमें 14 मैच में जीत और 14 मैचों में हार मिली. अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 174 वनडे मैच खेले. जिसमें 90 मैचों में जीत और 76 मैचों में हार मिली. अजहर को क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है.
अजहर ने 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में अजहर ने 22 शतक और 21 अर्धशतक के साथ 6,216 रन बनाये हैं, वहीं 334 वनडे में उन्होंने 7 शतक और 58 अर्धशतक के साथ 9,378 रन बनाकर नाम कमाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजहर ने टेस्ट मैच में 105 और वनडे में 156 कैच लपके हैं.
लेकिन साल 2000 ने अज़हरुद्दीन के किए कराए पर पानी फेर दिया जब मैच फ़िक्सिंग के आरोपों ने उन्हें घेर लिया और बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. अपने सौंवे टेस्ट खेलने का इंतज़ार कर रहे इस खिलाड़ी को वक़्त ने ऐसी पटखनी दी कि वो उठ नहीं पाया उल्टे फैंस की नज़रों से भी गिर गया
फिल्म के एक सीन के मुताबिक़ तो अज़हर ने पैसे लिए लेकिन इंडिया को मैच जिता दिया और बाद में बुकी को पैसे लौटा दिए. फिल्म में उन्होंने अपने वक़ील को इसकी वजह बताते हुए सफ़ाई दी है कि अगर वो पैसे नहीं रखते तो बुकी दूसरे खिलाड़ी को संपर्क करता इसलिए पैसे लेकर उन्होंने बुकी के साथ ही खेल कर दिया. ये सिचुएशन बेहद फ़िल्मी है या फिर एकदम आदर्श. वरना इस बात पर भरोसा करना इतना आसान नहीं, कि एक करोड़ देखकर मन में लालच ना आया हो.
0 comments:
Post a Comment