Saturday, May 21, 2016

‎टीना_डाबी‬ किस नजरिए से आरक्षण पाने की हकदार थी?

1 comment
शायद भारत को आरक्षण मुक्त देश बनाने का समय आ गया है। आरक्षण नीचे तपके के लोगों को ऊपर उठाने के लिए शुरू किया गया आज के युग में इसका लाभ अमीर घराने के लोगों को भी मिल रहा है, जो कि मेरे हिसाब से गलत है। मै आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त करने की बात नहीं कर रहा परंतु जो लोग आरक्षण पाने के योग्य नहीं हैं उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
उदाहरण आप लोगों के सामने है, IAS परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ‪#‎टीना_डाबी‬ किस नजरिए से आरक्षण पाने की हकदार थी?
उनके पिताजी additional general manager in BSNL.. माता जी Ex.IES।।
ऐसे उच्च घराने के लोगों को आरक्षण की क्या आवश्यकता?

आरक्षण उन लोगों को मिलना चाहिए जो दुर्गम इलाकों मे रहते हैं, सामाजिक रूप से वंचित हैं औऱ किसी तरह एक दिन मे दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते हैं,

ऐसे लोग आरक्षण पाने के हकदार हैं। बड़ी- बड़ी कोठियों तथा बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले आरक्षण. पानज के हकदार नहीं हैं।।सरकार को ऐसी लोगों के आरक्षण. सम्बन्धी प्रमाण पत्र निरस्त कर देने चाहिए औऱ आर सिर्फ ऐसे लोगों के प्रमाण पत्र जारी करे जो इसके सही में हकदार हैं।।
धन्यवाद।।
यह मेरी मन की बात थी जो मैने आप लोगों के सामने रखी,अगर किसी के दिल को ठेस पहूँची हो.तो माफी चाहता हूँ।।
By: Upen Panwar

1 comment:

  1. In logo koi jarurat nahihai arkshan ki....ye to already develop hai....

    ReplyDelete