Wednesday, May 25, 2016

अरि‍जीत सिंह ले बैठे सलमान से पंगा

Leave a Comment
इंडस्ट्री के भाईजान कोई है तो वह सिर्फ सलमान है सलमान है सलमान है. इस बात को कहने के सलमान ने हमें कई मौके दिए हैं. बॉलीवुड के इस भाई ने अपना हाथ जिस पर रखा उसका सिक्का इंडस्ट्री में चल गया और जिसके सिर से सलमान का हाथ हटा तो समझो उसका बुरा दौर यानी करियर ग्राफ गिरना शुरू हो गया.
यही वजह है कि आज इंडस्ट्री का कोई भी दिग्गज सलमान से पंगा लेने से डरता है. और जिसने पंगा ले लिया उसे पछतावे के अलावा कुछ और हासि‍ल नहीं होता, इसका ताजा उदाहरण है बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरि‍जीत सिंह. जो सलमान से बेरुखी करने का खामियाजा भुगत रहे हैं. हालांकि  सलमान संग अपने गलत व्यवहार के चलते अरिजीत सलमान से कई बार माफी मांग चुके हैं और अब तो पब्लिकली भी अरिजीत ने सलमान से माफी मांगी है. लेकिन सलमान का कोई भी जवाब उन्हें नसीब नहीं हो रहा. अब अरिजीत को इस पंगे का यह खामियाजा भुगतना पड़ा है कि सलमान ने अपनी फिल्म 'सुल्तान' से उनके गाने को ही हटवा दिया है.

0 comments:

Post a Comment