Sunday, May 15, 2016

ये लड़की कहीं भी योग करने लगती है...मेट्रो में, शॉपिंग करते वक्त या फिर सड़क चलते देखिए ये तस्वीरें जो खूब वायरल हो रही हैं..

Leave a Comment
शौक अगर गाने का हो तो आप हर जगह ये शौक पूरा कर सकते हैं- घूमते-फिरते, सफर करते, सड़क चलते, शॉपिंग करते वगैरह वगैरह. लेकिन अगर शौक योग का हो, तो? जाहिर है, योग हर जगह तो नहीं किया जा सकता. लेकिन योग की एक दीवानी ऐसी है, जिसका मन जब योग करने का होता है तो वो ये नहीं देखती कि जगह क्या है...वो बस शुरू हो जाती है.
मेट्रो ट्रेन में पहली बार जब नताशा चढ़ीं, तो योग कैसे न करतीं,  किसी के घर का ये गेट नताशा को अच्छा लगा और यहां भी शुरू हो गईं.
natasha yoga in metro

शॉपिंग करते करते भी किया नताशा ने योग
yoga in shopping mall

0 comments:

Post a Comment